Madhya Pradesh

राजगढ़ः शहर में दिखा पैंगोलिन जीव, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

जीव,वन विभाग ने किया रेस्क्यू

राजगढ़, 8 सितम्बर (Udaipur Kiran) । नरसिंहगढ़ क्षेत्र के शिवजी नगर, कुम्हार गली और उदावतगंज में रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात कांटेदार जीव सड़क पर दिखाई दिया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर उसे प्राकृतिक आवास पर छोड़ दिया। जानकारी के अनुसार बीती रात नरसिंहगढ़ के उदावत गंज, कुम्हार गली और शिवजी नगर में कांटेदार जीव दिखाई दिया।

स्थानीय लोगों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर दुर्लभ प्रजाति के जीव को रेस्क्यू कर प्राकृतिक आवास पर छोड़ा। वन विभाग का कहना है कि पैंगोलिन एक दुर्लभ प्रजाति का जीव है, इसके पूरे शरीर पर कांटों का आवरण होता है साथ ही यह जीव मनुष्यों के लिए खतरनाक नही है। बताया गया है कि इस प्रकार का जीव जिले में दूसरी बार दिखाई दिया है। वन विभाग ने लोगों से अपील की है, ऐसे अनजान प्रजातियों को देखें तो घबराएं नही, बल्कि विभाग को तुरंत जानकारी दें ताकि समय रहते सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top