
राजगढ़, 23 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में संवाद से समाधान कार्यक्रम के तहत मंगलवार को कलेक्टर डाॅ. गिरीशकुमार मिश्रा के द्वारा सीएम हेल्पलाईन की रेण्डमली पांच शिकायतों का चयन करवाया गया। कलेक्टर ने शिकायतकर्ता और संबंधित अधिकारी-कर्मचारी को अपने सम्मुख सुना और शिकायतों का निराकरण करवाया साथ ही गैर-जिम्मेदारो पर कार्यवाही के निर्देश दिए।
शिकायत कर्ता बद्रीप्रसाद चावली ग्राम पंचायत बरखेड़ा डोर नरसिंहगढ़ ने शिकायत में बताया कि ग्राम खलेली में सामुदायिक भवन से मेन रोड़ तक पूर्व सरपंच प्रेमबाई मालवीय द्वारा सीसी रोड का कार्य करवाया जाना था, जो कि अधूरा छोड़ दिया गया, जिससे आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत में संबंधित सचिव को निलंबित करने व वेतन से 50 प्रतिशत वसूली, विभागीय जांच का आदेश और तत्कालीन उपयंत्री की संविदा नवीनीकरण नही किए जाने साथ ही नरसिंहगढ़ तहसीलदार को उक्त प्रकरण में पूर्व सरपंच पर आरआरसी जारी कर वसूली करने के निर्देश दिए गए है। शिकायत कर्ता सुरेश वर्मा और सचिव की समक्ष सुनावाई की गई,उक्त प्रकरण को अपील में लेकर सुरेश वर्मा को संबल कार्ड का लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए गए। अन्य शिकायतों में संबंधित अधिकारी व कर्मचारी द्वारा संतुष्टिपूर्ण जवाब देने पर शिकायतें पूर्णरुप से बंद की गई।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
