Madhya Pradesh

राजगढ़ः बाइक सवार दो युवकों के कब्जे से एक लाख का गांजा जब्त

युवकों के कब्जे से एक लाख का गांजा जब्त

राजगढ़,26 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । खिलचीपुर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बामनगांव रोड़ से घेराबंदी कर बाइक सवार दो युवकों को पकड़ा और उनके कब्जे से बोरा में रखा दस किलो 20 ग्राम गांजा जब्त किया, जिसकी कीमत एक लाख रुपए बताई गई है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।

एसडीओपी धर्मवीर सिंह नागर ने शुक्रवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर बीती रात बामनगांव रोड़ से घेराबंदी कर बाइक सवार बालूसिंह पुत्र कंवरलाल दांगी निवासी लक्ष्मणपुरा और संजय पुत्र रामचरण दांगी निवासी चैसला थाना खुजनेर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से एक लाख रुपए कीमती बोरा में रखा दस किलो 20 ग्राम गांजा और साठ हजार रुपए कीमती बाइक जब्त की। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की। कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती, एसआई धर्मवीर पलैया, एएसआई रविन्द्र मुजाल्दे, प्रआर.राजेन्द्र शर्मा, आर.अनिल, विशेष जाट सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top