Madhya Pradesh

राजगढ़ः तंत्र विद्या की शंका पर बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से कर दी हत्या, आरोपित गिरफ्तार

कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या, आरोपित गिरफ्तार

राजगढ़, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के खुजनेर थाना क्षेत्र के ग्राम कचनारिया में तंत्र विद्या की शंका पर गांव के युवक ने 70 वर्षीय व्यक्ति के गले पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया, जिसकी जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और आरोपित को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया।

पुलिस के अनुसार बीती शाम ग्राम कचनारिया निवासी बद्रीलाल (70) पुत्र भंवरलाल वर्मा अपने घर के आंगन में टेबल पर बैठा था तभी गांव का बबलू पुत्र रामचरण वर्मा पहुंचा, जिसने कुल्हाड़ी से बद्रीलाल वर्मा के गले पर प्रहार कर दिया और मौके से भाग गया। सूचना पर पहुंचे डायल 112 के स्टाफ ने घायल व्यक्ति को पचोर अस्पताल पहुंचाया, गंभीर हालत होने पर उसे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।

बताया गया है कि आरोपित बबलू ने तंत्र विद्या की शंका पर बुजुर्ग पर कुल्हाड़ी से प्रहार किया, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 103 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश किया, जहां से जेल दाखिल किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top