
राजगढ़, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने गुरुवार दोपहर नेताजी सुभाषचंद्र बोस पीजी काॅलेज ब्यावरा में विभिन्न संकाय में 25 प्रतिशत सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और प्रोफेसर प्रमोद खरे को प्राचार्य के नाम एक ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने काॅलेज के गेट पर ताला लगाकर नारेबाजी की।
ज्ञापन में मांग की है कि प्रथम वर्ष के तहत जिन संकाय में सीटें भर गई है या फिर भरने वाली है, उनमें सीटों की संख्या बढ़ाई जाए। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का कहना है कि सीटें कम होने से कई विधार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सीटों में बढ़ोत्तरी होने से विधार्थियों को पढ़ाई के लिए अन्य शहरों में नही जाना पड़ेगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान एनएसयूआई जिला अध्यक्ष जगमोहन वर्मा, संजय वर्मा, लाला गुर्जर, राहुल सौंधिया, निर्मल यादव,देवराज और निर्मल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
