Madhya Pradesh

राजगढ़ः दीनदयाल अंत्योदय रसोई में भोजन करने वालों की फर्जी एंट्री,प्रंबधक को नोटिस

भोजन करने वालों की फर्जी एंट्री,प्रंबधक को नोटिस

राजगढ़,28 जून (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय पर कलेक्टर डाॅ. गिरीशकुमार मिश्रा की अध्यक्षता में शनिवार को दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना की सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर को राजगढ़ में संचालित दीनदयाल रसोई में भोजन करने वालों की संख्या में संदेह हुआ तो उन्होंने हितग्राहियों के दर्ज मोबाइल नंबर रेण्डमली सत्यापन करवाए, जिसमें भोजन करने वालों के दर्ज मोबाइल नंबर की फर्जी एंट्री मिली।

कलेक्टर ने भोजन व्यवस्था के निरीक्षण के लिए जिम्मेदार सिटी मिशन प्रबंधक नोटिस देकर जबाव तलब करने के निर्देश दिए साथ ही रसोई बनाने के लिए टेंडर आमंत्रित करने के लिए भी निर्देशित किया गया। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि रसोई केन्द्रों पर भोजन की गुणवत्ता एवं स्वच्छता का ध्यान रखा जाए साथ ही भोजन करने वालों की वास्तविक संख्या ही अभिलेखों में दर्ज हो, इसके लिए नियमित निरीक्षण किया जाए। बैठक में जिला शहरी विकास प्राधिकरण की परियोजना अधिकारी निधि भारद्वाज, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद साहूू, नगरीय विकास से संबंधित अधिकारी सहित समिति सदस्य मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top