Madhya Pradesh

राजगढ़ः नवविवाहिता ने कुएं में कूदकर की खुदकुशी, परिजनों ने लगाए प्रताड़ना के आरोप

कूदकर की खुदकुशी, परिजनों ने लगाए प्रताड़ना के आरोप

राजगढ़,1 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम चैनपुरिया में 21 वर्षीय विवाहिता ने कुएं में कूदकर खुदकुशी कर ली, जो अपने मामा के घर बीते रोज ही पहुंची थी। परिजनों ने ससुरालपक्ष के लोगों पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए है, वहीं महिला ने खुदकुशी करने से पहले स्वयं के मोबाइल से एक वीडियो भी बनाया है। देहात ब्यावरा थाना पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार बीती रात ईशा (21) पुत्री राजू वर्मा निवासी मातामंड ब्यावरा ने अपने मामा के गांव चैनपुरिया स्थित कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। परिजनों का कहना है कि 11 अप्रैल 2025 में उसकी शादी मधुसूदनगढ़ समीपस्थ ग्राम तोरई निवासी मनोज वर्मा के साथ हुई थी, जो पिछले कुछ दिनों से मायके में रह रही थी साथ ही दो दिन पहले उसके पति मनोज वर्मा ने मातामंड ब्यावरा स्थित विवाहिता के घर पहुंचकर गालियां दी थी, भय और बदनामी की वजह से बीते रोज उसका बड़ा भाई ईशा को मामा के गांव चैनपुरिया छोड़कर आया था। वहीं दोपहर बाद विवाहिता शौच जाने का बोलकर मामा के घर से निकली और वापिस नही लौटी। तलाशने पर उसका शव गांव के कुएं में तैरता हुआ मिला वहीं मौके से मोबाइल,चप्पल सहित अन्य सामान प्राप्त हुआ। बताया गया है कि महिला ने खुदकुशी करने से पहले एक वीडियो भी बनाया, जिसमें उसने पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों पर प्रताड़ना देने की बात कही गई है। महिला ने किन हालातों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top