Madhya Pradesh

राजगढ़ः वेतन नही मिलने पर नपा कर्मियों ने किया प्रदर्शन, सीएमओ ने दिया आश्वासन

कर्मियों ने किया प्रदर्शन, सीएमओ ने दिया आश्वासन

राजगढ़,6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में पिछले पांच-छह माह से वेतन नही मिलने से परेशान नपा कर्मियों ने सोमवार को नगरपालिका परिसर में धरना प्रदर्शन किया, साथ ही वेतन भुगतान की मांग को लेकर काम बंद रखा। सूचना पर पहुंचे सीएमओ इकरार अहमद ने कर्मचारियों को दीपावली के त्योहार से पहले वेतन का भुगतान करने का आश्वासन देकर शांत किया।

नगरपालिका के कर्मचारियों का कहना है कि पिछले पांच-छह माह से वेतन का भुगतान नही किया जा रहा है, जिससे आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि कब तक उधारी के बल पर जीवन बसर करें। धरना प्रदर्शन की सूचना पर सीएमओ इकरार अहमद नगरपालिका कार्यालय पहुंचे और उन्होंने कर्मचारियों की समस्याओं को सुना, साथ ही कहा कि दीपावली के त्योहर से पहले वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा, जिसके बाद कर्मचारी ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया।

सीएमओ ने कहा कि वेतन भुगतान की समस्या केवल ब्यावरा में ही नही, बल्कि प्रदेश के सभी निकाय में बनी हुई है। उन्होंने इसका प्रमुख कारण प्रदेश शासन द्वारा चुंगी क्षतिपूर्ति में की गई कटौती को बताया। सीएमओ ने कर्मचारियों के समक्ष स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि पूर्व में ब्यावरा नगरपालिका को प्रतिमाह 62 लाख रुपए चुंगी क्षतिपूर्ति मिलती थी, जो अब घटकर 36 लाख रुपए है। वहीं 300 कर्मचारियों का मासिक वेतन वितरण 82 लाख रुपए है। इसके चलते नगरपालिका को लगभग 46 लाख का घाटा उठाना पड़ रहा है, यही कारण है कि पिछले कुछ माहों से वेतन वितरण प्रभावित हुआ है। सीएमओ ने बताया कि प्रदेश शासन का चुंगी क्षतिपूर्ति का लक्ष्य लगभग 475 करोड़ रुपए है, लेकिन नगरीय निकायों को केवल 300 करोड़ रुपए दिए जा रहे है, शेष 175 करोड़ राशि की भरपाई नगर निकायों को अपने राजस्व से करने के निर्देश दिए गए है। सीएमओ इकरार अहमद ने नगरपालिका ब्यावरा की वित्तीय स्थिति को कहावत के रुप में बताते हुए कहा कि यहां आमदनी अठ्ठनी खर्चा रुपया है, यह भी वित्तीय संकट का बड़ा कारण है।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top