
राजगढ़, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । वेतन भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा नगरपालिका के कर्मचारी दो दिनों से हड़ताल पर थे। हड़ताल स्थल पर बुधवार को राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार ने मोबाइल पर कर्मचारियों से बातचीत की और वेतन भुगतान का आश्वासन देकर काम पर लौटने के लिए कहा, जिस पर कर्मचारी मान गए और हड़ताल समाप्त करने की घोषणा कर काम पर लौट आए। कर्मचारियों के काम पर लौट आने पर राज्यमंत्री पंवार ने आभार जताते हुए कहा कि शहर की स्वच्छता ही हमारी प्राथमिकता है।
बतादें कि नगरपालिका ब्यावरा के नियमित, विनियमित और संविदा कर्मचारियों को 5 से 9 माह से वेतन नही मिल रहा था। इसी बात से नाराज कर्मचारियों ने बीते रोज से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु की। हड़ताल के चलते शहर में कई जगह कचरे के ढ़ेर लग गए वहीं जल व्यवस्था भी पूरी तरह से ठप्प हो गई। दूसरे दिन बुधवार को भी हड़ताल जारी रही तभी राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार ने धरनास्थल पर मौजूद कर्मचारियों से मोबाइल पर बात करते हुए कहा कि उच्च प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत की गई, जल्द ही आपका वेतन भुगतान हो जाएगा साथ ही ईपीएफ, समयवेतनमान जैसी अन्य मांगों को लेकर भी आश्वासन दिया गया।
धरनास्थल पर मौजूद एसडीएम गोविंद दुबे ने कर्मचारियों से कहा कि आज देर रात कर्मचारियों को दो से तीन माह तक का वेतन भुगतान कर दिया जाएगा और आने वाले दो से तीन माह में वित्तीय स्थिति में सुधार होने पर समय पर वेतन भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। सीएमओ इकरार अहमद ने कहा कि आज रात तक कर्मचारियों को वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा और आने वाले समय में कर्मचारियों के वेतन को पहले प्राथमिकता दी जाएगी, टेंडर निकालने जैसे अन्य कार्य वित्तीय स्थिति में सुधार होने पर किए जाएंगे। आश्वासन के बाद काम पर लौटे कर्मचारियों का राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार ने आभार जताया और कहा कि सफाईकर्मी हमारे समाज के सबसे महत्वपूर्ण सहयोगी है।
शहर की स्वच्छता और नागरिक स्वास्थ्य उनकी मेहनत और सेवा भावना पर निर्भर करती है। उनकी समस्याओं के प्रति प्रशासन लगातार प्रयासरत है। मुझे प्रसन्नता है कि सभी साथियों ने पुनःकार्य पर लौटकर शहर की सेवा का संकल्प दोहराया है। राज्यमंत्री श्री पंवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन जैसे आंदोलनों ने देश में स्वच्छता को जनभागीदारी से जोड़ा है, इसी भावना को आगे बढ़ाते हुए नगरपालिका ब्यावरा शहर को स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
