Madhya Pradesh

राजगढ़ः नगरपालिका टीम ने दशहर मैदान का किया निरीक्षण, जिम्मेदारों को दिए निर्देश

मैदान का किया निरीक्षण, जिम्मेदारों को दिए निर्देश

राजगढ़, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में विजयादशमी पर्व पर आयोजित होने वाले भव्य रावण दहन की तैयारियों को लेकर गुरुवार को नगरपालिका टीम ने दशहर मैदान का निरीक्षण किया, जिसमें कार्यक्रम की सुरक्षा-व्यवस्था एवं समुचित प्रबंधन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान इस बात पर विशेष जोर दिया गया कि कार्यक्रम में पहुंचने वाले नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

इस दौरान टीम ने दर्शकों के प्रवेश व निकास मार्ग, मैदान में पर्याप्त लाइट व्यवस्था, वाहन पार्किंग, आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए अग्निशमन दल की तैनाती, नागरिकों की सुरक्षा के लिए चिकित्सक दल और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के बाद नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह ने कहा कि दशहर केवल एक उत्सव नही, बल्कि सत्य, धर्म और मर्यादा की विजय का प्रतीक पर्व है। इस अवसर पर नगरपालिका उपाध्यक्ष अतुल जगताप ने कहा कि रावण दहन का यह आयोजन नगर का गौरव है, इसे भव्य और सुरक्षित तरीके से सम्पन्न किया जाएगा। इस दौरान पार्षद पूनम मेवाड़े, रामबाबू प्रजापति, गोपाल जाटव, कैलाश कुशवाह, गिर्राज शाक्यवार, सीएमओ इकरार अहमद सहित अन्य अफसर व अखाड़ों के उस्ताद मौजूद रहे। नगरपालिका प्रशासन ने नगरवासियों से कार्यक्रम में उत्साह और अनुशासन के साथ भाग लेने की अपील की है।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top