
राजगढ़, 21 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में नेताजी सुभाषचंद्र बोस शासकीय महाविद्यालय में रविवार को सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर प्रदेश के राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार और सांसद रोडमल नागर ने कबड्डी मैत्री मैच खेलकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है, यह केवल मनोरंजन का माध्यम नही बल्कि मानसिक और शारीरिक विकास का सर्वोत्तम साधन है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में खेलों को नई पहचान और बढ़ावा मिला है। खेलो इंडिया और फिट इंडिया जैसी योजनाओं ने युवाओं में उर्जा और उत्साह का संचार किया है, जिसके परिणामस्वरुप आज भारतीय खिलाड़ी विश्व पटल पर देश का नाम रोशन कर रहे है।
सांसद रोडमल नागर ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से देश भर में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने, प्रतिस्पर्धात्मक भावना को बढ़ाने और खेलों के प्रति रुचि जगाने का एक सशक्त मंच प्रदान करता है। इस महोत्सव के तहत एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, वाॅलीबाॅल, कुश्ती, बैडमिंटन, सहित अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी, जिसमें क्षेत्र के हजारों खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिसकी रजिस्ट्रेशन तिथि 2 अक्टूबर तक है। इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री अमित शर्मा, राम भील,केपी.पंवार, जसवंत गुर्जर, जिला शिक्षा अधिकारी करणसिंह भिलाला, जिला खेल अधिकारी शर्मिला डाबर सहित छात्र-छात्राएं और आमजन मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
