
राजगढ़, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में खिलचीपुर तहसील के ग्राम दिलावरी में शनिवार को ग्रामीणों ने बंदर को हनुमानजी का स्वरुप मानकर डोल में बैठाया और डीजे पर भजनों की धुन के साथ अंतिम यात्रा निकाली।
बता दें कि शुक्रवार को गांव में एक बंदर करंट की चपेट में आने से गंभीर रुप से घायल हो गया था। ग्रामीणों ने उसकी तन-मन से सेवा की, लेकिन देर शाम बंदर ने दम तोड़ दिया, जिससे गांव में शोक का माहौल बन गया। शनिवार को ग्रामीणों ने बंदर के लिए फूलों से सुसज्जित एक डोल तैयार किया। इसके बाद गांव में अंतिम यात्रा निकाली गई,जिसमें महिलाएं भजन का गायन कर रही थी वहीं बच्चे पुष्पवर्षा कर रहे थे। बंदर के अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।
ग्रामीणों का कहना है कि हमारे धर्म में बंदर को हनुमानजी का स्वरुप माना गया है,इसके चलते हमने श्रद्वाभाव के साथ उसकी अंतिम यात्रा निकाली और गांव के बाहर शांतिधाम में उसका अंतिम संस्कार किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक