
राजगढ़, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में शहर ब्यावरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना व तकनीकी सहयोग से दो दिन पहले घर से बिना बताए गायब हुई 17 वर्षीय किशोरी को गुरुवार को भोपाल बसस्टेंड से सकुशल दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया।
पुलिस के अनुसार, गत 15 अक्टूबर को बैकुंठ मार्ग ब्यावरा निवासी 17 वर्षीय किशोरी के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 14 अक्टूबर की रात बच्ची बिना बताए घर से कहीं चली गई, तलाशने पर नहीं मिली तो अज्ञात पर बहला- फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ धारा 137 (2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना व तकनीकी सहयोग से किशोरी को भोपाल बसस्टेंड से सकुशल दस्तयाब किया। पूछताछ पर नाबालिग ने बताया कि परिजनों से नाराज होकर बिना बताए घर से निकली थी और उस रात ब्यावरा में किसी सहेली के घर रुकी, सुबह होते ही भोपाल पहुंची, जहां बसस्टेंड पर नौकरी की तलाश में मदद करने के लिए पहचान के युवक को बुलाया। इसी दौरान पुलिस मौके पर पहुंच गई और बालिका को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
