Madhya Pradesh

राजगढ़ः मंत्री पंवार ने आधुनिक रेस्ट हाउस स्थल व दशहरा मैदान का किया निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश

स्थल व दशहरा मैदान का किया निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश

राजगढ़, 30 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के मंत्री नारायणसिंह पंवार ने मंगलवार को राजगढ़ जिले के ब्यावरा में बनने वाले आधुनिक रेस्ट हाउस स्थल का निरीक्षण किया, साथ ही अधिकारियों व कार्य से जुड़े ठेकेदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं राज्यमंत्री पवार ने नवीन दशहरा मैदान की तैयारियों का जायजा लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। विकासखंड ब्यावरा में दो करोड़ की लागत से आधुनिक रेस्ट हाउस का निर्माण होने जा रहा है, जिसमें चार अत्याधुनिक सुइट्स का निर्माण किया जाएगा, जिससे नगर में आने वाले आंगतुकों को उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।

निरीक्षण के दौरान राज्यमंत्री पंवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में निरंतर विकास कार्य हो रहे है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता और समय-सीमा पर विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि नगरवासियों और आगंतुकों को शीघ्र ही इसका लाभ मिल सके। राज्यमंत्री पंवार ने ब्यावरा के नवीन दशहरा मैदान का भी निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों और नगरपालिका अमले को आवश्यक निर्देश दिए कि मैदान पहुंचने वाले श्रद्वालु और नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए समय रहते तैयारियां पूर्ण की जाए। इस मौके पर राज्यमंत्री ने रावण दहन मंच की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और दर्शकों की सुविधा के लिए की जा रही तैयारियों की जानकारी ली।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top