Madhya Pradesh

राजगढ़ः राज्यमंत्री टेटवाल ने पर्यावरण बचाने का दिया संदेश, मातृशक्ति भजन मंडलियों को वितरित किए वाद्ययंत्र

बचाने का दिया संदेश, मातृशक्ति भजन मंडलियों को वितरित किए वाद्ययंत्र

राजगढ़, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में स्थित सारंगपुर में शासकीय माॅडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राज्यमंत्री गौतम टेटवाल ने विधालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण, जल और मृदा बचाने का संदेश दिया।

वहीं सोसायटी फाॅर सोशल डेवलपमेंट एंड रिसर्च सेंटर द्वारा बालाजी गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यमंत्री टेटवाल ने महिला भजन मंडलियों को वाद्ययंत्र वितरित किए। पौधारोपण कार्यक्रम में राज्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नही है, बल्कि प्रकृति से जुड़ाव और भारतीय संस्कृति में मां के प्रति निहित श्रद्वा का प्रतीक है। उन्होंने आमजनों से अपील की हर व्यक्ति कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाए। यदि यह संकल्प जन-जन का मंत्र बन जाए तो पर्यावरण संरक्षण का सपना अवश्य साकार होगा।

कार्यक्रम में राज्यमंत्री ने विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा तैयार हमारा विद्यालय, हमारा स्वाभिमान शीर्षक के संकल्प पत्र का अनावरण भी किया। उन्होंने कहा कि यह संकल्प पत्र विद्यालय की गौरवशाली परंपरा और उसके उज्जवल भविष्य का प्रतीक बनेगा। कार्यक्रम में लंबे समय से पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य कर रहे लक्ष्मीनारायण को सम्मानित किया गया।

वहीं राज्यमंत्री टेटवाल ने वाद्ययंत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम में राज्यमंत्री ने 51 महिला भजन मंडलियों को वाद्ययंत्र वितरित किए और मातृशक्ति को समाज में धर्म व संस्कृति की अग्रणी शक्ति बताया। इस अवसर पर महिलाओं ने भक्तिमय प्रस्तुतियां देकर वातावरण को भावविभोर कर दिया। इस मौके पर श्री टेटवाल ने कहा कि भजन मंडलियां केवल भक्ति गान तक सीमित नही है, बल्कि धर्म जागरण और सामाजिक समरसता का माध्यम है। यह हमारी सनातन संस्कृति की अमूल्य धरोहर है। इस अवसर पर नगरपालिका उपाध्यक्ष भावना निलेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top