
राजगढ़, 26 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत शुक्रवार को जनपद पंचायत सारंगपुर के सभाकक्ष में उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कौशल विकास एवं रोजगार राज्यमंत्री डाॅ. गौतम टेटवाल ने वृद्वजनों को उपकरण वितरित किए।
कार्यक्रम में वयोश्री योजनान्तर्गत स्वास्थ्य परीक्षण के बाद वृद्वजन की समस्या के अनुसार एलिम्पको टीम द्वारा विभिन्न प्रकार के उपकरणों के लिए चयन किया गया, जिसमें गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले बुजुर्ग जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक हो, उन्हें एलिम्पको टीम द्वारा चयनित किया। कार्यक्रम में राज्यमंत्री टेटवाल ने 20 वृद्वजनों को उपकरण जैसे व्हीलचेयर, कान की मशीन, छड़ी, कमर बेल्ट, निब्रास, सिलिकाॅन फाॅम वितरित किए। कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष देवनारायण नागर सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
