
राजगढ़, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । घुरेल पहाड़ी स्थित भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव के नवीन मंदिर निर्माण कार्य का भूमिपूजन शुक्रवार को राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार ने श्रद्वालुओं के साथ विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर किया। इस अवसर पर राज्यमंत्री श्री पंवार ने निर्माणकर्ताओं से कहा कि घुरेल पहाड़ी केवल धार्मिक स्थल नही, बल्कि लाखों लोगों की आस्था का केन्द्र है।
ब्यावरा विधानसभा सहित आसपास के जिलेवासी गहरी श्रद्वा के भगवान पशुपतिनाथ महादेव के दर्शन करने आते है, इसलिए मंदिर का निर्माण ऐसा हो जो सबकी श्रद्वा को पूर्णता दे और क्षेत्र की पहचान बने। उन्होंने कहा कि मंदिर बनाने का सौभाग्य ईश्वर की प्रेरणा से ही मिलता है। हम सब तो सिर्फ एक निमित्त है, वास्तविक कार्य तो उनकी इच्छानुसार ही पूर्ण होता है। मंदिर निर्माण किसी सामान्य कार्य की तरह नही, बल्कि अत्यंत पुण्य और दिव्य कार्य है।
मंत्री श्री पंवार ने समिति, सामाजिक संगठन और श्रद्वालुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे सामुहिक प्रयास से घुरेल पहाड़ी पर बनने वाला मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का केन्द्र बनेगा, बल्कि क्षेत्र के विकास, पर्यटन और रोजगार के द्वारा भी खोलेगा। इस अवसर पर संत नीलेश गुरुजी, आचार्य प्रमोद नागर, जिला पंचायत सदस्य चंदरसिंह सौंधिया, सहित श्रद्वालुजन मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक