
राजगढ़, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सारंगपुर में एतिहासिक कार्तिक मेला की तैयारियों को लेकर राज्यमंत्री गौतम टेटवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय में प्रशासनिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राज्यमंत्री ने कार्तिक मास में कालीसिंध नदी तट पर स्थित कपिलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में बैकुंठ चतुदर्शी के पर्व पर आयोजित होने वाले पारंपरिक मेला की तैयारियों को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की और अफसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर स्वच्छता, यातायात नियंत्रण, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, सुरक्षा व्यवस्था, अस्थाई बाजार व्यवस्था सहित श्रद्वालुओं की सुविधा से जुड़े विषयों की समीक्षा की गई। राज्यमंत्री टेटवाल ने कहा कि नगर की परंपरा एवं गरिमा के अनुरुप सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।
मेला में आने वाले श्रद्वालुओं ,छोटे-बड़े व्यापारियों और नागरिकों को सभी आवश्यक सुविधाएं सहजता से उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि बैकुंठ चतुदर्शी के अवसर पर हरिमिलन और गौरव दिवस का आयोजन भव्यता और श्रद्वा के साथ किया जाएगा। यह महोत्सव न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि नगर की सांस्कृतिक पहचान और गौरव का संवाहक भी है। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय और सक्रियता के साथ कार्य करें ताकि श्रद्वालु एवं आमजन को मेले के दौरान स्वच्छ, सुरक्षित और व्यवस्थित वातावरण प्राप्त हो सके। बैठक में एसडीएम रोहित बम्होरे, तहसीलदार आकाश शर्मा, एसडीओपी अरविंदसिंह, जनपद अध्यक्ष देव नागर, नगरपालिका अध्यक्ष पंकज पालीवाल, सीएमओ ज्योति सुनहरे, थानाप्रभारी आकांक्षा हाड़ा, विद्युत विभाग जेई. मिश्रा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
