
राजगढ़,15 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय के पुलिस परेड ग्राउंड पर शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य काश्यप ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सलामी गारद का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में एलईडी के माध्यम से मुख्यमंत्री के संबोधन सीधा प्रसारण किया गया। जिले के प्रभारी मंत्री ने शुभकामनाएं संदेश का वाचन किया। समारोह में प्रभारी मंत्री काश्यप ने खुली जीप में परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर डाॅ.गिरीशकुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी उनके साथ रहे।
कार्यक्रम में विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल, जिला नगर सेना, स्काउट दल, रेडक्रास दल, शौर्य दल की टुकड़ियों द्वारा आर्कषक परेड प्रस्तुत की। प्रभारी मंत्री द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं लोकतंत्र सेनानियों का शाॅल-श्रीफल से सम्मानित किया गया। समारोह में विभिन्न स्कूलों के छात्र- छात्राओं ने रंग-बिरंगे गणवेश में आर्कषक पीटी का प्रदर्शन किया साथ ही विधार्थिओं ने देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। परेड प्रदर्शन में सीनियर डिवीजन में प्रथम पुरुष्कार जिला महिला पुलिस बल, द्वितीय पुरुष्कार जिला पुलिस बल और तृतीय मार्चपास्ट होमगार्ड को मिला। वहीं जूनियर डिवीजन में प्रथम पुरुष्कार स्काउट दल उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विधालय राजगढ़, द्वितीय पुरुष्कार रेडक्राॅस दल संदीपनी स्कूल एवं तृतीय पुरुष्कार महिला बाल विकास के शौर्य दल की टुकड़ियों को मिला।
सांकृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान पर शासकीय उत्कृष्ट विधालय राजगढ़ के विधार्थी, द्वितीय स्थान पर सांदीपनि विधालय की छात्राएं और तृतीय स्थान पर कन्या उच्चतर माध्यमिक विधालय के विधार्थी रहे। कार्यक्रम में पुलिस विभाग की डायल 112 के 22 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर थानों के लिए रवाना किया गया। कार्यक्रम पश्चात प्रभारी मंत्री शासकीय माध्यमिक विधालय राजगढ़ में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत आयोजित विशेष भोज में शामिल हुए। कार्यक्रम में सांसद रोडमल नागर, विधायक अमर सिंह यादव, हजारीलाल दांगी, जिला पंचायत अध्यक्ष चंदरसिंह सौंधिया, भाजपा जिला अध्यक्ष ज्ञानसिंह गुर्जर, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि फूलसिंह तंवर, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद साहू, अपर कलेक्टर शिवप्रसाद मंडराह, एसडीएम निधि भारद्वाज, जिला शिक्षा अधिकारी करण सिंह भिलाला, जन शिक्षक चंदरसिंह तोमर सहित गणमान्य नागरिक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मुकेश पिपलोटिया ने किया।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
