
राजगढ़,21 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वावधान में माटी गणेश सिद्व गणेश अभियान के तहत गुरुवार को शासकीय महाविधालय जीरापुर के सभागृह में एकदिवसीय बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इससे पहले 18 अगस्त को शासकीय महाविधालय खिलचीपुर और 19 अगस्त को राजगढ़ के अंत्योदय प्रबोधन संस्थान में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अभियान के माध्यम से हर घर में माटी की प्रतिमा स्थापित करने का संदेश दिया गया। प्रशिक्षण में प्रस्फुटन समिति सदस्य, सीएमसी एलडीपी, छात्र-छात्राएं एवं स्वैच्छिक संगठन प्रतिनिधि शामिल हुए।
कार्यक्रम में जिला समन्वयक प्रवीणसिंह पंवार ने कहा कि गणेश विसर्जन के बाद मिट्टी प्राकृतिक रुप से विलीन हो जाती है, जिससे प्रदूषण नही होता, जो जल-जीवों के लिए हानिकारक होता है। वहीं पीओपी की प्रतिमाएं पर्यावरण और जलजीवों को हानि पहुंचाती है। मूर्तिकार हेमेन्द्र प्रजापति और अशोक कुशवाह ने मिट्टी से बनी प्रतिमाओं की प्रक्रिया साझा की। प्रतिभागियों को बताया कि पीली मिट्टी को छानकर उसमें 25 प्रतिशत राख मिलाई जाए और उसे अच्छे से मिश्रित कर प्रतिमाएं बनाएं। विशेष अतिथि महाविधालय प्राचार्य हिमांशु चाष्टा ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण उपरांत प्रतिभागियों को अपने-अपने गांवों में मिट्टी गणेश स्थापना के लिए घर-घर गणेश, हर घर विराजे माटी गणेश के लिए प्रेरित किया।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
