
राजगढ़, 15 सितम्बर (Udaipur Kiran) । आतंकवाद के विरोध में सकल हिन्दू समाज के आव्हान पर सोमवार को मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा नगर शत प्रतिशत बंद रहा। सकल हिन्दू समाज ने मां वैष्णोदेवी मंदिर से आतंकवाद के विरोध में आक्रोश रैली निकाली, जिसमें बड़ी संख्या में हिन्दू समाज के लोग शामिल रहे। रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होकर स्थानीय पीपल चैराहा पर पहुंची, जहां आतंकवाद एवं देशविरोधी गतिविधियों में संल्पित व्यक्तियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के नाम एसडीएम व एएसपी को एक ज्ञापन सौंपा।
बता दें कि 10 सितम्बर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाकिस्तान हेंडलर से जुड़े व आतंकवादी गतिविधियों में शामिल ब्यावरा के कामरान कुरैशी को गिरफ्तार किया था, यह घटना न केवल नगरवासियों के लिए चिंता का विषय बनी, बल्कि जिले की शांति एवं सुरक्षा के लिए खतरा के रुप में सामने आई। इससे पूर्व भी नगर व जिले में देशविरोधी गतिविधियां सामने आई थी। आतंकवाद व देशविरोधी गतिविधयों के विरोध में संत समाज के मार्गदर्शन में सकल हिन्दू समाज ने नगर को पूर्णत बंद रखने का आव्हान किया था, जिसमें नगर के व्यापारियों का पूर्ण समर्थन मिला और बाजार शतिप्रतिशत बंद रहा। इस दौरान केवल मेडीकल स्टोर सहित अन्य आपात सेवाएं देने वाले प्रतिष्ठान खुले देखे गए। निजी स्कूल व कोचिंग संस्थानों के संचालकों का पूर्णतः समर्थन मिला।
सकल हिन्दू समाज ने तय समयानुसार मां वैष्णोंदेवी मंदिर से तख्तियां लेकर रैली निकली, जिसमें शामिल लोगों ने एक ही नारा, एक ही नाम-आतंकवाद का हो काम तमाम, आतंकवाद मुक्त भारत-यही हमारा संकल्प है, आतंकवाद मुर्दाबाद और भारत माता की जय के नारे लगाए। आक्रोशित रैली मां वैष्णोंदेवी मंदिर से शुरु हुई, जो पीपल चैराहा, अहिंसाद्वार, जगात चैक, मुख्य बाजार से होकर पुनः पीपल चाैराहा पहुंची। संत समाज ने मंच से आतंकवाद व देशविरोधी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कठोर कार्रवाई करने की मांग की, इसके साथ ही संत समाज ने प्रतिष्ठित अखबार के पत्रकार की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी खबर में आतंकी कामरान को एक गरीब परिवार का युवक बताकर हमदर्दी जताई है, वह गलत है। संत समाज ने पत्रकार के प्रति आक्रोश जताते हुए अखबार की प्रतियां भी जलाई।
संत समाज ने आतंकवाद एवं देशविरोधी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर कठोरतम कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के नाम ब्यावरा एसडीएम गोबिंदकुमार दुबे और एएसपी केएल.बंजारे को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेखित है कि प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप से देशविरोधी गतिविधियों से जुड़े लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए, नरसिंहगढ़, राजगढ़ में फिलिस्तीन झंडा फहराने व 5 सितम्बर को ईद के जुलूस में सेव फिलिस्तीन, सेव गाजा का स्टीकर लगाने व वितरित करने वालों की पहचान कर रासुका की धारा लगाई जाए। इस प्रकार के सभी असामाजिक तत्वों के विरुद्ध यूएपीए प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाए। पूर्व में आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों की संपत्ति व भूमि की जांच की जाए। ऐसे लोगों के पूरे परिवार व रिश्तेदारों की जानकारी लेकर उनके आपराधिक, समाज आईडी, बैंक खातों व संपत्ति की जानकारी निकालकर पुलिस अधिकारियों तक पहुंचाई जाए। जिले में चोरी, डकैती, नशे का व्यापार, जुआ-सट्टा का कारोबार बढ़ रहा है। इन पर रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाए जाए। ज्ञापन देते समय प्रमुख रूप से भागवताचार्य प्रमोद नागर, सतीश नागर, सुदर्शन शर्मा, कामेशकृष्ण, अजय तिवारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
