
राजगढ़, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर में पुराना एबी.रोड़ पर मधुमिलन फैक्ट्री के आगे स्थित टेंट गोडाउन व कार एसेसरीज की दुकानों में सोमवार देर शाम अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। जिलेभर से पहुंचे दमकल वाहनों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। आग की इस घटना में दोनों दुकानों में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया, जिसमें लाखों का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है।
दुकानों के उपरी मंजिल में दुकान मालिक का परिवार रहता है, जो शुरुआती दौर में ही आग की लपटों को देखकर मकान के बाहर आ गए। सूचना पर पहुंचे प्रशासन व पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में आग पर काबू किए जाने के प्रयास किए जा रहे है। जानकारी के अनुसार मधुमिलन फैक्ट्री के आगे मनोज पालीवाल का दो मंजिला मकान बना हुआ है,जिसमें नीचे दुकान में स्वयं का टेंट गोडाउन है वहीं दूसरी दुकान हरीओम दांगी ने किराए पर ले रखी है, जिसमें कार ऐेसेसरीज व आटो पार्टस का सामान भरा हुआ था। देर शाम अज्ञात कारणों के चलते दुकानों में आग लग गई, आग की लपटों को देखते ही मनोज पालीवाल की पत्नी व आठ साल का बेटा जैसे-तैसे जान बचाकर नीचे उतरे। आग के दौरान मनोज पालीवाल दुकान के सामने बैठकर आग ताप रहे थे। आग की खबर लगते ही जिले भर के दमकल वाहन मौके पर पहुंचे, जिन्होंने मशक्कत के बाद आग पर काबू किया, लेकिन अभी तक आग पूरी तरह से नियंत्रण में नही है। आगजनि से दुकानों में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया वहीं मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। आगजनि से लाखों के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। आग किन कारणों के चलते लगी, इसका वास्तविक पता नही लग सका। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक