
राजगढ़, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में खोयरी रोड़ पर बुधवार सुबह स्कूल जा रहे 11 वीं के छात्र पर नकाबपोश बदमाशों ने ब्लेड से हमला कर दिया, जिससे छात्र के पेट और हाथ में जख्म हो गए। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
पुलिस के अनुसार पीड़ित ने बताया कि वह कक्षा 11 वी का छात्र है और शहर के एक निजी स्कूल में पढ़ता है,सुबह स्कूटी से स्कूल जा रहा था तभी खोयरी रोड़ स्थित वन विभाग कार्यालय के सामने पीछे से आवाज आने पर उसने स्कूटी रोक दी। इसी दौरान बाइक से तीन नकाबपोश बदमाश पहुंचे,जिन्होेंने गालियां देते हुए ब्लेड से हमला कर दिया। हमले में छात्र के पेट और हाथ में गंभीर जख्म हो गए। घटना के दौरान सड़क पर जैसे ही लोगों को आना शुरु हुआ तो हमलावर मौके से भाग गए। लहुलुहान अवस्था में छात्र घर पहुंचा और परिजनों को जानकारी दी। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया और सीसीटीव्ही.फुटेज के आधार पर जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
