Madhya Pradesh

राजगढ़ःनकली नोटों की गड्डी देकर बुजुर्ग महिला से ले गए मंगलसूत्र, केस दर्ज

गड्डी देकर बुजुर्ग महिला से ले गए मंगलसूत्र, केस दर्ज

राजगढ़, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । सारंगपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर ग्राम पाड़ल्या रोड़ पर एक 60 वर्षीय महिला के साथ दो युवकों ने ठगी की, जिसमें नकली नोटों की गड्डी देकर उसके गले से मंगलसूत्र ले गए। पुलिस ने मामले में आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार ग्राम किठोर थाना सलसलाई निवासी 60 वर्षीय सायराबाई पत्नी उम्मेदसिंह बंजारा ने बताया कि दोपहर के समय रिश्तेदार को बस में बैठाने के लिए सारंगपुर आई थी, लौटते समय ग्राम पाड़ल्या रोड़ स्थित दुकान के सामने बैंच पर बैठ गई तभी दो युवक पहुंचे,जिन्होंने गले में पहने हुए मंगलसूत्र देखा और कहने लगे कि नोटों की गड्डी ले लो और मंगलसूत्र दे दो। महिला ने लालच में आकर गले का मंगलसूत्र उतार कर उन्हें दे दिया और बदले में नोटों की गड्डी ले ली। कुछ देर बाद महिला ने देखा तो एक गड्डी में उपर एक पांच सौ का नोट था वहीं दूसरी गड्डी पर एक दस का नोट था, गड्डी में शेष कागज के टुकड़े थे, जिन्हें देखकर महिला दुखी होकर रोने लगी और थाना में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने मंगलसूत्र की कीमत 15 हजार रुपए बताई है। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 318(4) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top