
राजगढ़, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के बांक्यापुरा में रहने वाले 45 वर्षीय व्यक्ति की करवा चौथ पर्व पर शुक्रवार को मौत हो गई। मामूली विवाद में व्यक्ति पर दस माह पहले जेसीबी के पंजा के हमला किया गया था, जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई थी और वह पूरी तरह से विकलांग हो गया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार 10 दिसम्बर 2024 को ग्राम छायन और नैनी बड़ली के बीच पौधारोपण के लिए जेसीबी मशीन से गड्डे खोदे जा रहे थे। इसी दौरान चैकीदार मांगीलाल तंवर और जेसीबी चालक राहुल गुर्जर के बीच कहासुनी हो गई।परिजनों का कहना है कि राहुल ने गुस्से में आकर लखन की मदद से मांगीलाल की पीठ पर जेसीबी का पंजा चला दिया, जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई। मामले में पुलिस ने जेसीबी चालक राहुल और साथी लखन के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या के तहत प्रकरण दर्ज किया, बाद में मांगीलाल की स्थाई विकलांगता को देखते हुए 117(3) अतिरिक्त धारा का इजाफा किया गया था। प्रकरण में दोनों आरोपितों को जेल भेजा गया था, जिनमें से लखन को मामले में जमानत मिल गई। मृतक मांगीलाल की पत्नी सगुनबाई का कहना है कि पीठ में गंभीर चोट लगने से रीढ़ की हड्डी टूट गई, जिससे वह चलने-फिरने में असमर्थ हो गए। पिछले दस माह में उनके इलाज पर जमीन बेचकर दस लाख रुपए खर्च किए गए, लेकिन करवा चैथ के दिन उनकी मौत होने पर सुहाग उजड़ गया। प्रकरण में थानाप्रभारी अखिलेश वर्मा का कहना है कि मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की गई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
