
राजगढ़,17 जुलाई (Udaipur Kiran) । महामंडलेश्वर अनंत श्री परमानंद महाराज जी का गुरुवार शाम अखंड परमधाम आश्रम ब्यावरा में आगमन हुआ, भक्तजनों ने गुना रोड़ स्थित खाटू श्याम मंदिर के समीप आगवानी की, जहां से उन्हें भोपाल बाइपास स्थित अखंड परमधाम आश्रम लाया गया, आश्रम पर भक्तजनों ने महामंडलेश्वर परमानंद जी महाराज का पुष्पवर्षा कर आत्मीय स्वागत किया और आरती उतारकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर आश्रम समिति के सदस्य मौजूद रहे। अखंड परमधाम आश्रम पर 18 जुलाई शुक्रवार सुबह पादुका पूजन कार्यक्रम होगा साथ ही अमृत प्रवचन का आयोजन होगा, जिसमें महाराज श्री अपने प्रवचनों से स्थानीय लोगों को लाभान्वित करेंगे। महाराज जी के साथ उनके उत्तराधिकारी महामंडलेश्वर स्वामी ज्योतिर्मयानंद महाराज जी का आगमन हुआ है। अखंड परमधाम आश्रम समिति ने समस्त भक्तजन और नगरवासियों से पादुका पूजन और प्रवचन कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
