Madhya Pradesh

राजगढ़ः विवाह संबंधी पंचायत में चले लाठी-चाकू, सात घायल दो की हालत गंभीर

लाठी-चाकू, सात घायल दो की हालत गंभीर

राजगढ़, 29 जून (Udaipur Kiran) । शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र के अंजनीलाल धाम मंदिर में रविवार को विवाह संबंध को लेकर सेन समाज के लोगों की पंचायत बैठी थी, जिसमें विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के साथ गाली-गलौंज करते हुए लाठी व चाकू से हमला कर दिया, हमले में दोनों पक्ष के सात लोग घायल हो गए, जिसमें दो की हालत गंभीर बताई है, जिनका जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार अंजनीलाल धाम मंदिर ब्यावरा में सेन समाज के दो परिवारों ने विवाह संबंध को लेकर पंचायत बैठाई थी, जब बात नही बनी तो दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया, जिसमें दोनों पक्ष ने गालियां देते हुए लाठी व चाकू से हमला कर दिया, हमले में हिम्मतसिंह (40)पुत्र बद्रीलाल सेन निवासी बड़खेड़ा राजगढ़, पवन पुत्र रमेश सेन निवासी बरखेड़ा राजगढ़, पुरुषोत्तम (46)पुत्र कंवरलाल सेन, अंकित(19)पुत्र गोविंद सेन, अजय(24)पुत्र रोड़जी सेन, रंगलाल(54)पुत्र रामलाल सेन और गोविंद(40)पुत्र कंवरलाल सेन सर्वनिवासी मोतीपुरा घायल हो गए, जिनमें हिम्मतसिंह के पेट में चाकू और पवन पर लाठियों से हमला होने पर दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए, जिनका जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है वहीं अन्य घायल सिविल अस्पताल ब्यावरा में उपचाररत् है।

बताया गया है कि बरखेड़ा गांव की लड़की का कुछ साल पहले मोतीपुरा निवासी युवक से विवाह हुआ था जब गोना करने की बात आई तो पता लगा कि लड़के के किसी अन्य जाति की लड़की से संबंध है। इस बात को लेकर दोनों परिवार ने अंजनीलाल धाम मंदिर में पंचायत बैठाई थी, जिसमें विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों परिवार के सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की है।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top