
राजगढ़, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामड़ी,राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष शीला शेखावत, राष्ट्रीय संगठन मंत्री योगेन्द्रसिंह कटार, प्रदेश अध्यक्ष बिन्दु दिलीपसिंह राठौर की अनुशंसा पर मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में ब्यावरा निवासी लाड़कुंवर अविनाशसिंह केलवा को संगठन के महिला इकाई के जिला अध्यक्ष पद पर मनोनित किया है। इस पद पर उनका कार्यकाल एक वर्ष की अवधि के लिए रहेगा।
नियुक्ति पत्र में उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ लिखित है कि पद की गरिमा व सम्मान को बनाए रखते हुए संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे। संगठन की मजबूती में अपना पूर्ण योगदान देंगे, कार्यकाल के दौरान पद का व्यक्तिगत एवं राजनीतिक उपयोग, अनुशासन हीनता एवं किसी भी तौर पर संगठन को नुकसान पहुंचाने की स्थिति में आपको तुरंत प्रभाव से पदमुक्त कर दिया जाएगा। महिला इकाई का जिला अध्यक्ष बनने पर लाड़ कुंवर अविनाशसिंह केलवा को उनके शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
