Madhya Pradesh

राजगढ़ः हर-हर महादेव के जयकारों के साथ निकली कावड़ यात्रा,ओंकारेश्वर महादेव का किया जलाअभिषेक

कावड़ यात्रा,ओंकारेश्वर महादेव का किया जलाअभिषेक

राजगढ़, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के खिलचीपुर जनपद के चार गांवों के लोगों ने रविवार को संयुक्त रुप से कावड़ यात्रा निकाली, जिसमें सैकड़ों भक्त हर-हर महादेव के जयकारे लगाते हुए ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचे, जहां महादेव का जलाभिषेक किया गया।

खिलचीपुर जनपद के ग्राम पानखेड़ी, मनीपुरा, बोरखेड़ी और ब्यावराखुर्द के लोगों द्वारा संयुक्त रुप से कांवड़ यात्रा निकाली,श्रद्वालुओं ने प्रातः 10 बजे ग्राम पानखेड़ी के देवनारायण मंदिर परिसर स्थित कुएं से कलश में जल भरा और डीजे की धुन पर आनंद उत्सव करते हुए भोजपुर हाइवे स्थित ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचे, जहां महादेव का जलाभिषेक किया। कावड़ा यात्रा में शामिल महिला,बच्चों और युवाओं ने लगभग सात किलोमीटर की पैदल यात्रा की। बताया गया है कि सावन के पवित्र माह में चारों गांव के लोगों ने पहली बार सामुहिक रुप से कावड़ यात्रा आयोजित की। कावड़ यात्रा के दौरान श्रद्वालुओं का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर सत्कार किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top