
राजगढ़,4 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन मेडीकल काॅलेज में सोमवार शाम काम करने के दौरान 32 वर्षीय युवक हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया, गंभीर हालत में सुपरवाइजर उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचा, जहां से हालत बिगड़ने पर भोपाल रेफर किया गया। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार पूर्व मिडिनापुर कलकत्ता निवासी चंदन (32) पुत्र अशोक जना राजगढ़ स्थित निर्माणाधीन मेडीकल काॅलेज में कारीगर का काम करता है। कार्य के दौरान वह सरिया लेकर जा रहा था तभी उपर से निकली हाइटेंशन लाइन से सरिया टकरा गया और करंट की चपेट में आने से चंदन बेसुध हो गया।साइट सुपरबाइजर अभिषेक उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचा, जहां से हालत बिगड़ने पर भोपाल रेफर किया गया। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
