
राजगढ़,10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । खिलचीपुर थाना क्षेत्र के कालाजी बड़ली स्थित सूने घर से अज्ञात बदमाश मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात 70 हजार रुपए नकद व चांदी के गहने चोरी कर ले गए। पुलिस ने बुधवार को मौका-मुआयना कर पड़ताल शुरु की।
जानकारी के अनुसार बीती रात कालाजी बड़ली निवासी बाबूलाल मालाकर के सूने घर में अज्ञात बदमाश पीछे के रास्ते से छत पर चढ़े और टावर का गेट तोड़कर घर में दाखिल हुए। अज्ञात बदमाश 70 हजार रुपए नकद व तीन जोड़ी चांदी की पायल और दो चांदी की अंगूठी चोरी कर ले गए। बुधवार सुबह बाबूलाल अपने मकान पर पहुंचे तो कमरे में सामान बिखरा मिला, साथ ही अल्मारी और गुल्लक से सामान गायब था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पड़ताल शुरु की। बताया गया है कि बाबूलाल मालाकर इसी मकान में किराना की दुकान चलाते है और वह देर रात दुकान बंदकर बाजार स्थित दूसरे मकान पर सोने चले गए तभी अज्ञात बदमाशों ने सूने घर को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
