
राजगढ़, 14 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के पचोर नगर में रविवार को जैन समाज ने पयुर्षण पर्व के समापन अवसर पर क्षमावाणी पर्व का आयोजन किया, जिसमें शहर में रथयात्रा निकाली गई, जिसका नगर में जगह- जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
क्षमावाणी पर्व पर नगर में विशेष धार्मिक आयोजन किए गए। प्रातः से ही जैन मंदिरों में श्रद्वालुओं की भीड़ देखी गई। तहसील रोड़ स्थित पाश्र्वनाथ श्वेतांबर जैन मंदिर में मुनी संघ की मौजूदगी में अभिषेक और शांतिधारा का आयोजन किया गया। इसके बाद मूल नायक जिनबिंब और सप्त विमान की शोभायात्रा निकाली गई। रथ यात्रा तहसील रोड़ से शुरु हुई,जो शहर के बसस्टेंड, मंडी रोड़, गांधी चैक, सदर बाजार और सराफा बाजार से निकली। शोभायात्रा में शामिल श्रद्वालु उत्साह के साथ रथ खीचते हुए भजन-कीर्तन व जयकारे लगा रहे थे। चलसमारोह का जगह-जगह सामाजिक, धार्मिक,राजनीतिक संगठनों के द्वारा पुष्पवर्षा कर सत्कार किया गया। समाज के लोगों का कहना है कि यह पर्व आपसी मतभेदों को भुलाकर क्षमा मांगने और क्षमा देने का संदेश देता है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बच्चे, युवा और महिलाएं शामिल रही।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
