Madhya Pradesh

राजगढ़ः तबीयत बिगड़ने से युवती की मौत, जांच शुरु

युवती की मौत,जांच शुरु

राजगढ़, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में सुठालिया बाइपास स्थित निजी स्कूल के समाने रहने वाली 20 वर्षीय युवती की घर में रहते हुए अचानक तबीयत बिगड़ गई, बेसुध हालत में परिजन उसे सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार बीती रात सुठालिया बाइपास स्थित निजी विद्यालय के सामने रहने वाली 20 वर्षीय शिवानी पुत्री अशोक धनगर की अचानक तबीयत बिगड़ गई, गंभीर हालत में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। प्रकरण में परिजन पोस्टमार्टम कराने से इंकार करने लगे बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद माने। युवती की मौत किन हालातों में हुई, इसका वास्तविक पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद लग सकेगा। परिजनों का कहना है कि घर में रहते हुए वह उल्टी करने लगी और बेहोश हो गई, हालत गंभीर होने पर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक