Madhya Pradesh

राजगढ़ः लोन दिलाने के नाम पर किसान से 9 लाख से अधिक की धोखाधड़ी, बैंक प्रबंधक सहित दो पर केस दर्ज

अधिक की धोखाधड़ी, बैंक प्रबंधक सहित दो पर केस दर्ज

राजगढ़, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम पाखरियापुरा में रहने वाले 52 वर्षीय किसान ने बैंक प्रबंधक सहित दो लोगों पर लोन दिलाने के नाम पर जरुरी कागजात लेने और बाद में उन्हीं कागजातों का उपयोग कर 9 लाख 87 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार ग्राम पाखरियापुरा निवासी विजयसिंह(52) पुत्र प्रभूलाल गुर्जर ने बताया कि 5 मार्च 2021 को कृष्णगोपाल पुत्र घनश्याम गुर्जर निवासी खरेटिया ने लोन दिलाने के नाम पर आधार कार्ड सहित अन्य जमीन संबंधी जरुरी कागजात लिए, बाद में लोन मंजूर न होने का बोलकर मना कर दिया, जिसने कुछ समय बाद आईसीआईसीआई बैंक के पूर्व प्रबंधक की मिलीभगत से छलपूर्वक उन्ही कागजातों का उपयोग कर लोन निकाल लिया। इसके बाद विजयसिंह गुर्जर दूसरी बैंक में केसीसी के लिए गया तो बताया गया कि तुम्हारी जमीन तो बंधक में है और उस पर 9 लाख 87 हजार रुपए का लोन चल रहा है। पुलिस ने मामले में कृष्णगोपाल गुर्जर सहित आईसीआईसीआई बैंक के पूर्व प्रबंधक के खिलाफ धारा 419, 420, 471, 467, 468, 120 बी के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top