
राजगढ़, 11सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ स्थित जिला चिकित्सालय में गुरुवार दोपहर 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई, जिसे ब्यावरा अस्पताल से रेफर किया गया था। युवक कौन है, कहां का निवासी है और उसकी किन हालातों के चलते मौत हुई, इसका वास्तविक पता नही लग सका। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शिनाख्त शुरु की।
पुलिस के अनुसार जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे कुछ घंटे पहले ब्यावरा अस्पताल से रेफर किया गया था। बताया गया है कि व्यक्ति के दाहिने हाथ पर ओम बनारस लिखा हुआ है। व्यक्ति कौन है, कहां का निवासी है और उसकी मौत कैसे हुई, इसका वास्तविक पता नही लग सका। व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
