Madhya Pradesh

राजगढ़ः नई पार्टी की नींव रखूंगा, जिसमें कार्यकर्ताओं को अहमियत मिले: पूर्व सांसद लक्ष्मणसिंह

कार्यकर्ताओं को अहमियत मिले-पूर्व सांसद लक्ष्मणसिंह

राजगढ़, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । एक नई पार्टी की नींव रखूंगा, जो कांग्रेस की विचारधारा पर आधारित होगी,जिसमें कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी जाएगी। मैं उस समय तक लीड करुंगा जब तक पार्टी खड़ी नही हो जाती, उसके बाद प्रदेश से लेकर पंचायत तक गठित समितियां फैसला लेंगी। यह बात हाल ही मंे कांग्रेस से निष्कासित किए गए पूर्व सांसद लक्ष्मणसिंह ने सोमवार को विश्रामगृह राजगढ़ में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जल्द ही कांग्रेस की विचारधारा पर आधारित एक नई पार्टी बनाउंगा, जिसमें कार्यकर्ताओं को अहमियम मिलेगी। पूर्व सांसद ने कहा कि मैं पार्टी को उस समय तक लीड करुंगा, जब तक पार्टी खड़ी नही हो जाती, उसके बाद प्रदेश, जिला, ब्लाॅक, पंचायत स्तर तक की गठित समितियां ही फैसला लेंगी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी अब सरकार बनाने की स्थिति में नही है, आगे कैसे बनेगी यह कह नही सकते क्योंकि केन्द्रीय नेतृत्व के द्वारा एक के बाद एक गलती की जा रही है। उन्होंने कहा कि दो कांग्रेस रहेगी तो वोट कटेंगे, लेकिन हम यह तय करेंगे कि जहां उनकी स्थिति अच्छी हो वहां चुनाव लड़े। हरदा लाठीचार्ज के मामले में पूर्व सांसद ने कहा कि यह लाठीचार्ज अंग्रेजी हुकुमत की सोच है, लोकतंत्र में संवाद पहले आना चाहिए, डंडा बाद में। श्री सिंह ने कांग्रेस पार्टी पर टिकिट बेचने का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी ने कई टिकिट बेचे, राजगढ़ सहित कई क्षेत्रों में रुपए लेकर टिकिट दिए गए, ऐसे माहौल में कौन ईमानदारी से काम करेगा। उन्होंने कहा कि मैं वादा करता हूं कि टिकिट बिक्री के प्रमाण जल्द ही सामने लाउंगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को हटाने का हमारा लक्ष्य है,नई कांग्रेस बनाकर हम सब मिलकर भाजपा सरकार का हटाऐंगे। इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश जारी किया था, जिसमें कांग्रेस संगठन की वर्तमान स्थिति पर चिंता जताई थी। उन्होंने कहा था कि पिछले 20 सालों से कांग्रेस विपक्ष में है, इसका कारण कार्यकर्ताओं की भावनाओं की उपेक्षा है। उन्होने कहा कि उनका उद्देश्य पार्टी को कमजोर करना नही है। वे नई सोच के साथ कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना चाहते है।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top