Madhya Pradesh

राजगढ़ःफसल खराब होने पर सैकड़ों किसान पहुंचे कलेक्ट्रेट, सर्वे और मुआवजा की मांग

कलेक्ट्रेट,सर्वे और मुआवजा की मांग

राजगढ़,22 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजगढ़ क्षेत्र के लगभग 15-20 गांव के किसान फसल बीमा, मुआवजा और सर्वे की मांग को लेकर मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने नारेबाजी करते हुए एसडीएम रत्नेश श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा।

मंगलवार काे राजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 15-20 गांव के सैंकड़ों किसान पूर्व विधायक हेमराज कल्पोनी के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां एसडीएम को फसल बीमा का लाभ, मुआवजा और सर्वे की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। किसानों का कहना है कि मक्का और सोयाबीन की दो बार बुवाई की गई, लेकिन अति बारिश से दोनों बार बीज अंकुरित नही हुए, जिसमें जून माह में पहली बुवाई अति बारिश से खराब हो गई, कुछ दिन बार दूसरी बार बोवनी की गई, वह भी खराब हो गई। खेत खाली पड़े है और बोवनी का समय निकल चुका है। पूर्व विधायक हेमराज कल्पोनी ने प्रशासन से मांग की है कि विशेष सर्वे कराएं साथ ही किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ और मुआवजा दिया जाए। उनका कहना है कि गोरखपुरा, गेहूंखेड़ी, कोलूखेड़ी, टोडरी, पिपल्याकुमार, खजूरी, चैसला, खेड़ी सहित लगभग 15-20 गांवों में फसलें नही हो सकी। अधिक बारिश होने से किसानों की साल भर की मेहनत व लागत दोनों बेकार हो गई, जिससे अब पशुओं के लिए भूसा की व्यवस्था भी नही हो सकती।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top