Madhya Pradesh

राजगढ़ः गांव-गांव पहुंचेगा स्वास्थ्य अमला, दो लाख से अधिक बच्चों का होगा परीक्षण

अमला, दो लाख से अधिक बच्चों की होगा परीक्षण

राजगढ़,14 जुलाई (Udaipur Kiran) । कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सोमवार को कलेक्टर डाॅ.गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में दस्तक अभियान को लेकर टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ.एल. पी.भकोरिया ने बताया कि पूरे जिले में 0 से पांच साल के आयु वाले दो लाख 14 हजार 366 बच्चों का लक्ष्य रखा गया है, जिनका स्वास्थ्य परीक्षण, उचित परामर्श और उपचार किया जाएगा। इस वर्ष दस्तक अभियान स्टाॅप डायरिया सह दस्तक अभियान थीम पर काम करेगा।

अभियान के तहत प्रत्येक गांव और शहरों के वार्डों में स्वास्थ्य शिविर का अयोजन किया जाएगा, जिसमें सीएचओ, एएनएम, आशा सुपरवाईजर, आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगी। शिविर में 0 से पांच साल के जिन बच्चों को स्वास्थ्य सेवाएं देना है, उनकी लाईन लिस्टिंग की जा रही है साथ ही अभियान में इस दिन बाहर से आने वाले बच्चों को भी शामिल किया जाएगा, जिससे इस आयु वर्ग के सभी बच्चों का परीक्षण अनिवार्य रुप से किया जा सके। इस अवसर पर कलेक्टर डाॅ.गिरीश कुमार मिश्रा ने कहा कि जिले में जहां एनआरसी संचालित हो रही है, वहां बच्चों का एडमिशन शत-प्रतिशत करना सुनिश्चित करें। एसएनसीयू में भर्ती बच्चों का समय-समय पर फाॅलोअप होना जरुरी है। कलेक्टर ने कहा अभियान समाप्ति पर इसकी प्रोग्रेस रिपोर्ट के आधार पर ही अभियान को सफल माना जाएगा। इस मौके पर सीएमएचओ डाॅ.शोभा पटेल, सिविल सर्जन डाॅ.नितिन पटेल, जिला महामारी नियंत्रक डाॅ.महेन्द्र पाल सिंह, डीपीएम शिखा सरावगी, डीसीएम सुनील वर्मा सहित समस्त सीबीएमओ, बीपीएम, बीएसएम, बीईई मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top