
राजगढ़, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में कलेक्टर डाॅ.गिरीशकुमार मिश्रा के निर्देश पर सीएमएचओ डाॅ.शोभा पटेल के मार्गदर्शन में गठित स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम ने बुधवार को ब्यावरा शहर में अवैध रुप से संचालित क्लीनिकों का निरीक्षण किया।
टीम ने ब्यावरा शहर में स्थित सिटी क्लीनिक, गुरुकृपा और अवंतिका क्लीनिक का औचक निरीक्षण किया, जहां होम्योपैथिक की डिग्री होेने के बाद एलोपैथिक दवाओं के आधार पर इलाज किया जा रहा था। टीम के द्वारा क्लीनिक संचालकों से आवश्यक दस्तावेज मांगे, जो सही रुप से प्रस्तुत नही कर सके। इस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए तीनों क्लीनिकों पर ताला लगाया साथ ही तीन दिवस के अंदर पूर्ण कागजात प्रस्तुत करने का अल्टीमेटम दिया साथ ही कहा कि नीयत समय में कागजात प्रस्तुत नही किए गए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी-डाॅ राजीव हरीऔध, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जेके.शाक्यवार,डाॅ.लखन दांगी, नायब तहसीलदार विनय रजक सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी और पुलिसबल मौजूद रहा।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
