Madhya Pradesh

राजगढ़ः गुर्जर समाज ने धूमधाम से मनाई सम्राट मिहिर भोज जयंती, निकाला जुलूस

सम्राट मिहिर भोज जयंती,निकाला जुलूस

राजगढ़, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के माचलपुर में गुर्जर समाज ने मंगलवार को धूमधाम से सम्राट मिहिर भोज की जयंती मनाई, समाजजन सुबह पड़ावपड़ का देवरा पर एकत्रित हुए, जहां भगवान देवनारायण की पूजा-अर्चना की। इसके बाद समाज के युवा सहित वरिष्ठजनों ने डीजे की धुन और जयकारों साथ नगर में बाइक रैली निकाली, जिसका जगह- जगह सामाजिक, राजनीतिक व धार्मिक संगठनों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

कृषि उपज मंडी परिसर में समाजजनों के द्वारा सम्राट मिहिर भोज के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्वांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों ने बताया कि मिहिर भोज 836 से 885 ईसवी तक गुर्जर-प्रतिहार वंश के सम्राट रहे, उन्होंने कन्नौज को राजधानी बनाई, जिनका साम्राज्य मुल्तान से बंगाल और कश्मीर से महाराष्ट्र तक फैला था। उन्होंने कहा कि सम्राट मिहिर भोज पराक्रम,राष्ट्ररक्षा और धर्मनिष्ठा के प्रतीक थे। विष्णू भक्त होने की वजह से उन्होंने आदिवराह की उपाधि धारण की। कार्यक्रम का समापन भोजन प्रसादी के साथ हुआ। इस मौके पर समिति के पदाधिकारी, सदस्य और बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top