Madhya Pradesh

राजगढ़ःप्रशासन ने हाइवे से हटाया अवैध कब्जा,पुलिस बल रहा मौजूद

अवैध कब्जा,पुलिस बल रहा मौजूद

राजगढ़, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजस्व और पुलिस टीम ने बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-46 स्थित ग्राम मलवार जोड़ से बारवां जोड़ तक किए गए अवैध निर्माण को जेसीबी मशीन की मदद से हटाया, जिसमें होटल, कच्चे-पक्के मकान सहित गुमटियां और अस्थाई निर्माण को तोड़ा गया। बारिश होने के बावजूद अतिक्रमण हटाने का काम जारी रहा।

एसडीएम गीतांजलि शर्मा के मार्गदर्शन में की गई कार्रवाई के दौरान एसडीओपी नरसिंहगढ़, मलावर थानाप्रभारी देवेन्द्रसिंह राजपूत सहित छह थानों का पुलिसबल मौजूद रहा। कार्रवाई के सात दिन पहले एनएच ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किए थे साथ ही मानचित्र के अनुसार उन्हें चिन्हित किया गया था। इस दौरान हाइवे पर किए गए अतिक्रमण में 40-50 दुकानें, 5 होटल और 5 पक्के मकान सहित कई छोटी गुमटियां जेसीबी की मदद से तोड़ी गई। प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई है कि भविष्य में यहां अवैध कब्जा किया गया तो सख्त कार्रवाई होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top