
राजगढ़, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले की विशेष पुलिस टीम ने बजरंगदल के कार्यकर्ताओं के सहयोग से सोमवार को सारंगपुर कन्या शाला के सामने से गाय के साथ अमानवीय कृत्य करने वाले शासकीय शिक्षक को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में आरोपित से पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार रविवार की रात सीधाखाल सारंगपुर निवासी अभिषेक पुत्र बनारस गिरजे ने शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि अकोदिया नाका स्थित पटेल व्हील्स एलायमेंट की दुकान पर लगे सीसीटीव्ही. केमरे में अमानवीय तस्वीरें कैद हुई, जिसमें 26 जुलाई की अल्सुबह एक अज्ञात व्यक्ति रोड़ पर बैठी गाय के साथ अप्राकृतिक कृत्य करता दिखाई दे रहा है। इन तस्वीरों से हिन्दू धर्म का अपमान और उनकी भावनाएं आहत हुई है। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने बजरंगदल के कार्यकर्ताओं के सहयोग से सांरगपुर कन्याशाला के सामने से आरोपित मौहम्मद राशिद (43)पुत्र मौहम्मद रहीस निवासी श्योपुर हालमुकाम आदर्श काॅलोनी सारंगपुर को गिरफ्तार किया। बताया गया है कि आरोपित सारंगपुर के कन्या हायरसैकेण्ड्री स्कूल में शासकीय शिक्षक के तौर पर पदस्थ है, जिसने माॅर्निग वाॅक के दौरान यह अमानवीय कृत्य किया। हिन्दू समाज ने इस अमानवीय कृत्य करने वाले आरोपित को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
