
राजगढ़, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में कुरावर थाना क्षेत्र के ग्राम गेहूंखेड़ीकला में शनिवार की रात जमीन को लेकर परिवार के लोग आपस में भिड़ गए, विवाद बढ़ने पर एक पक्ष ने जान से मारने की नीयत से फर्सी-डंडे से हमला कर दिया, जिसमें पांच लोग घायल हो गए, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई गई है वहीं दूसरे पक्ष ने भी फर्से-डंडे से हमला किया, जिसमें चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को दोनों पक्ष के 11 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम गेहूंखेड़ीकला निवासी कमलसिंह ने बताया कि जमीन को लेकर चल रहे विवाद पर बीती रात परिवार का उदयसिंह, भगवानसिंह, होकमसिंह, जितेन्द्र, गब्बर और कुलदीप घर के बाहर गाली-गलौंज करने लगे, विरोध करने पर उन्होंने एकराय होकर फर्सी और डंडों से जानलेवा हमला कर दिया,जिसमें धीरेन्द्रसिंह,कमलसिंह, अरुण, गजराजसिंह और हुकुमसिंह घायल हो गए। हमले में कमलसिंह को सिर में गंभीर चोटें लगी, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया। पुलिस ने मामले में आरोपितों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(3), 109, 190, 191(1), 191(2), 191(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। वहीं जितेन्द्र (36)पुत्र उदयसिंह सोलंकी ने बताया कि इसी बात को लेकर परिवार के कमलसिंह, गजराजसिंह, हुकुमसिंह और अरुण ने गालियां देते हुए फर्सी-डंडे से हमला कर दिया। हमले में उदयसिंह, जितेन्द्रसिंह, हुकुमसिंह और भगवानसिंह घायल हो गए, जिनमें उदयसिंह को गंभीर हालत में रेफर किया गया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(3), 118(1) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
