
राजगढ़, 30 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में पचोर थाना क्षेत्र में गत दिवस नेवज नदी के स्टाॅप डेम पर 23 वर्षीय विवाहिता का शव तैरता हुआ मिला था। पुलिस ने मंगलवार को मर्ग जांच व पोस्टमार्टम की शोर्ट रिपोर्ट के आधार पर चार आरोपितों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने मामले में तीन आरोपितों को हिरासत में लिया है। मामले में मृतिका के परिजन दूसरे समुदाय के युवक पर प्रेमजाल में फंसाकर दोस्तों के साथ दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या करने का आरोप लगा रहे थे, जिस पर हिन्दू संगठन के लोगों ने आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर बाजार बंद कर थाने का घेराव भी किया था।
पुलिस के अनुसार बीते रोज नेवज नदी के स्टाॅप डेम पर 23 वर्षीय विवाहिता का शव मिला था, जो शनिवार शाम मेडीकल से दवा लेने का बोलकर घर से निकली थी। पुलिस ने सीसीटीव्ही.फुटेज, काॅल डिटेल और पोस्टमार्टम की शोर्ट रिपोर्ट के बाद इसे आत्महत्या का मामला बताया है, वहीं जांच में प्रेमप्रसंग का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में मृतिका के दोस्त अरशद पुत्र नररुद्दीन, उसके भाई आशिक पुत्र नसरुद्दीन, अकील उर्फ राजा पुत्र कल्लूखां और मोइन उर्फ मोनू पुत्र युनुस अली निवासी कोली मौहल्ला पचोर के खिलाफ शादी का दबाव बनाकर परेशान कर आत्महत्या को उकसाने का केस दर्ज किया। पुलिस ने मामले में अरशद, अकील और मोइन को हिरासत में लिया है।
बताया गया कि युवती की डेढ़ से दो साल पहले देवास में शादी हो चुकी थी, लेकिन वह मायके पचोर में रहती थी,जहां अरशद से उसके प्रेमसंबंध हो गए थे। 25 सितम्बर को अरशद की शादी होने के बाद उसने युवती से बातचीत करना बंद कर दी थी साथ ही उपहार में दिया गया मोबाइल भी बापिस ले लिया था। वहीं मृतिका के परिजनों ने अरशद पर प्रेमजाल में फंसाने और अपने दोस्तों के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने का आरोप लगाया था। सीसीटीव्ही. और काॅल डिटेल में ज्ञात हुआ कि फोन पर अरशद से बहस के बाद वह दवा लेने का बोलकर निकली थी साथ सीसीटीव्ही.फुटेज में वह अकेली नदी तरफ जाती हुई दिखाई दी है। पुलिस मामले में मौके से फरार आशिक की तलाश में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
