
राजगढ़, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर सारंगपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को शासकीय काॅलेज के सामने तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी,हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए वहीं ग्राम चतरुखेड़ी जोड़ के समीप कार की टक्कर से बाइक सवार दो व्यक्ति घायल हो गए, जिन्हें एम्बूलेंस वाहन की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद शाजापुर रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार हाइवे स्थित शासकीय काॅलेज के सामने तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी, हादसे में बाइक सवार लाला (22)पुत्र फहीदखां और नौशाद (20) पुत्र युनुसखां निवासी चतरुखेड़ी घायल हो गए, जिन्हें एम्बूलेंस वाहन की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। वहीं ग्राम चतरुखेड़ी जोड़ के समीप तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार मुबारिक (50) पुत्र नूरखां और माजिद (75)पुत्र बजीदखां निवासी मगराना घायल हो गए, जिन्हें हाइवे एम्बूलेंस वाहन की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायल को शाजापुर अस्पताल रेफर किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक