
राजगढ़, 5 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में खिलचीपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नातरा-झगड़ा के तहत मांगे गए 15 लाख रुपये नही देने पर संतरे के पेड़ काटकर आठ लाख नुकसान करने वाले बाप-बेटा सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती ने शुक्रवार को बताया कि 30 अगस्त को ग्राम कुवाखेड़ा निवासी 53 वर्षीय विजयसिंह पुत्र गोपीलाल दांगी ने शिकायत आवेदन किया कि आरोपितों ने फलदार संतरे के 140 पेड़ काटकर आठ लाख का नुकसान कर दिया साथ ही मेढ़ पर चिट्ठी मिली, जिसमें झगड़ा प्रथा के तहत 15 लाख रुपए की मांग की गई। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 308(2), 324(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित हेमराज (40) पुत्र मोतीलाल दांगी, हजारीलाल (57) पुत्र मोतीलाल दांगी, अमृतलाल (25) पुत्र हजारीलाल दांगी और सुजानसिंह (28) पुत्र हजारीलाल दांगी निवासी महाराजपुरा थाना जीरापुर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपितों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हे जेल दाखिल किया गया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी उमाशंकर मुकाती, प्रआर. दिलीप निगम, जयसिंह मीणा, कृष्णचंद्र तिवारी, आर.राजीव गुर्जर, खेमसिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
