Madhya Pradesh

राजगढ़ःसूने घर व दुकान से चोरी करने के मामले में चार आरोपित पकड़ाए,माल बरामद

चोरी करने के मामले में चार आरोपित पकड़ाए,माल बरामद

राजगढ़, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में छापीहेड़ा थाना पुलिस ने सीसीटीव्ही. फुटेज व तकनीकी विश्लेषण के आधार पर तीन दिन पहले सूने घर से चोरी करने के मामले में तीन आरोपितों को हिरासत में लिया वहीं माचलपुर थाना पुलिस टीम ने दस दिन पहले दुकान से एक व्यक्ति की नकदी चोरी के मामले में एक आरोपित को हिरासत में लिया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से नकदी सहित माल बरामद किया।

छापीहेड़ा थाना प्रभारी संगीता शर्मा ने रविवार को बताया कि 5 नवंबर को ग्राम कांकरिया निवासी 40 वर्षीय हेमराज पुत्र भागीरथ मेरोठा ने शिकायत दर्ज की, बीती रात अज्ञात बदमाश सूने घर का ताला तोड़कर दो क्विंटल सोयाबीन और 200 ग्राम बजनी चांदी की पायजेब चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ चोरी कर प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की। विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने सीसीटीव्ही.फुटेज के आधार पर बनवारी (35)पुत्र मनोहरलाल मेरोठा निवासी कांकरिया, गिरिराज (27)पुत्र बहादुरसिंह भिलाला निवासी सस्ताखेड़ी और संजय(34)पुत्र शिवनारायण दांगी निवासी जटामढ़ी को हिरासत में लिया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से दो क्विंटल सोयाबीन और चांदी की पायजेब बरामद की। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी संगीता शर्मा, एसआई काशीराम मीणा, प्रआर.नरेन्द्रसिंह झाला, आर.साहबसिंह, विवेक पटेल सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

माचलपुर थानाप्रभारी पूजा परिहार ने रविवार को बताया कि 28 अक्टूबर को माचलपुर निवासी व्यक्ति ने शिकायत दर्ज की, बीते रोज वह बैंक आॅफ इंडिया जीरापुर से रुपए निकालकर रामगढ़ गांव जा रहा था। इसी दौरान गांव स्थित मोहन गुप्ता की दुकान के बाहर रखी बाल्टी पर उसने थैली में रखे बीस हजार रुपए, पासबुक सहित अन्य कागजात रख दिए तभी अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गया। विवेचना के दौरान पुलिसटीम ने सीडीआर विश्लेषण के आधार पर आरोपित 32 वर्षीय जैकीसिंह पुत्र नंदनसिंह सांसी निवासी गुलखेड़ी को पकड़ा और उसके कब्जे से 13 हजार 400 रुपए नकद बरामद किए। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी पूजा परिहार, एएसआई समीर खान, प्रआर.प्रदीप सोलंकी, आर.पप्पू दांगी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक