
राजगढ़, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में बोड़ा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार को मारपीट के मामले में ढ़ाई साल से फरार आरोपित को हिरासत में लिया, जिस पर दो हजार का इनाम उद्घोषित था। वहीं माचलपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नातरा-झगड़ा की राशि नही देने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने वाले तीन आरोपितों को हिरासत में लिया है।
बोड़ा थानाप्रभारी देवेन्द्रसिंह राजपूत ने बताया कि 2023 में ग्राम कड़ियासांसी निवासी 30 वर्षीय वासू पुत्र जगजीवन सिसोदिया के खिलाफ धारा 294, 323, 324, 326, 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपित घटनादिनांक से ही फरार चल रहा था, जिसके विरुद्ध दो हजार का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित वासू सिसोदिया को हिरासत में लिया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी देवेन्द्रसिंह राजपूत, प्रआर.रामनारायण जाटिया, दुष्यंत, कपिल सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
माचलपुर थानाप्रभारी पूजा परिहार ने बताया कि 9 सितम्बर को ग्राम मल्हारगढ़ निवासी 50 वर्षीय दयाराम पुत्र नंदाजी वर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका बेटा अर्जुन सूलीपुरी गांव से विष्णू वर्मा की पत्नी को लेकर गया था,जिन्होंने आपसी सहमति से कोर्ट मैरिज कर ली थी। घटना के बाद आरोपितों के द्वारा फरियादी से नातरा-झगड़ा के तहत 10-12 लाख रुपए मांगे गए, नही देने पर उन्होंने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामले में आरोपितों के खिलाफ धारा 308(4), 115(2), 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर फरार आरोपित विष्णू (24)पुत्र चंदालाल वर्मा, छगन (29)पुत्र चंदालाल वर्मा और भैरुलाल (35)पुत्र चंदालाल वर्मा निवासी सुलीपुरी थाना भालता जिला झालावाड़ को हिरासत में लिया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी पूजा परिहार, एएसआई समीर खान, प्रआर.प्रदीप सोलंकी, दुलीचंद मालवीय, आर.रविन्द्र जाट सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक