Madhya Pradesh

राजगढ़ःफ्रेंचाइजी के नाम पर साइबर ठगी के मामले में पांच गिरफ्तार,साढ़े पांच लाख का माल बरामद

मामले में पांच गिरफ्तार,साढ़े पांच लाख का माल बरामद

राजगढ़, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । तलेन थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फ्रंेचाइजी के नाम पर साइबर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों को बिहार, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से पांच लाख 50 हजार रुपये का मशरुका बरामद किया।

पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी ने शनिवार को पुलिस नियंत्रण कक्ष पर आयोजित पत्रकारवार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि ग्राम नाहली थाना तलेन निवासी अरविंदसिंह मकवाना ने शिकायत दर्ज की, उन्होंने यूट्यूब के माध्यम से बेबसाइट से संपर्क कर आनलाइन उत्पादों की डिलीवरी हेतु फ्रेंचाइजी प्राप्त करने का प्रयास किया, बेबसाइट से जुडे़ व्यक्तियों द्वारा फ्रेंचाइजी प्रदान करने के नाम पर फरियादी से आवश्यक दस्तावेज सहित विभिन्न बैंक खातों से 2 लाख 18 हजार 765 की राशि ट्रांसफर करवाई, लंबे समय तक नियुक्ति पत्र प्राप्त नहीं होने पर ठगी की आशंका हुई। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 316(5), 318(4), 338, 336(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। वहीं अन्य प्रकरण में दूसरी बेबसाइट के माध्यम से डिलीवरी फ्रेंचाइजी हेतु आनलाइन आवेदन किया गया, जिसमें कंपनी के प्रतिनिधि बताते हुए विभिन्न बैंक खातों से तीन लाख 31 हजार 668 रुपए जमा कराए गए। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया।

विवेचना के दौरान एएसपी केएल.बंजारे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मेहताबसिंह ठाकुर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। तकनीकी जांच, संकलित डिजीटल साक्ष्यों के आधार पर ज्ञात हुआ कि ठगी में प्रयुक्त मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, बंैक खातों का संबंध पटना बिहार से है। गठित टीम ने पटना बिहार से राजकुमार उर्फ आर्यन सिकरवार निवासी उत्तरप्रदेश, टिंकू कुमार निवासी बिहार, अभिषेकसिंह राजपूत, राहुलसिंह राजपूत और गोलू उर्फ विक्रमसिंह को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से दो लेपटाॅप, एक डेस्कटाॅप, तीन एंड्राॅइड मोबाइल, तीन कीपेड मोबाइल और पांच लाख से अधिक नकदी जब्त की। कार्रवाई के दौरान एसआई जितेन्द्र चौहान, गोविंद मीणा, प्रआर.केशव राजपूत, आर.देवेन्द्र जाट, चेतन दुबे, ईश्वर, ललित सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top