Madhya Pradesh

राजगढ़ः तेज रफ्तार बस डिवाइडर से टकराकर पलटी, दो महिलाएं सहित पांच घायल

टकराकर पलटी, दो महिलाएं सहित पांच घायल

राजगढ़,12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मप्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-46 पर शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह ग्राम कांचरी जोड़ के समीप आगरा से इंदौर जा रही अमन ट्रेवल्स की तेज रफ्तार बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई, हादसे में दो महिलाएं सहित पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बूलेंस वाहन की मदद से सिविल अस्पताल ब्यावरा पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार हाइवे स्थित ग्राम कांचरी जोड़ के समीप आगरा से इंदौर जा रही तेज रफ्तार बस क्रमांक यूपी 80 ईटी 3299 डिवाइडर से टकराकर पलट गई, हादसे में बस यात्री जितेन्द्र (45) पुत्र मुन्नालाल अग्रवाल निवासी मुरैना, रजनी (65)पत्नी गुड्डू शिवहरे, शिवानी (31)पत्नी मुकुल गुप्ता, राहुल(35)पुत्र अजय शर्मा निवासी आगरा और हरीशचंद(35)पुत्र प्रेमसिंह कुशवाह निवासी मनिया उप्र. घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे एम्बूलेंस वाहन की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। बस यात्रियों का कहना है कि अनियंत्रित बस पलटने से एक साइड के यात्री दूसरी तरफ जाकर टकराए जिससे यात्रियों को चोटें लगी। पुलिस ने मामले में जांच शुरु कर दी है ।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top